मुंगेर, जुलाई 19 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सदर अस्पताल के पुराने बिल्डिंग में संचालित ब्लड बैंक को मॉडल अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए भारत सरकार से एनओसी लेना जरूरी है। इसको लेकर ब्लड बैंक के स्टेट पर्यवेक्षक जितेन्द्र कुमार लाल ने शुक्रवार को मॉडल अस्पताल का जायजा लिया। डीपीएम फैजान आलम अशरफी और अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन साथ थे। ब्लड बैंक के लिए आवश्यक 1600 स्कवायर फीट जगह तीसरी मंजिल पर उपलब्ध रहने पर पर्यवेक्षक ने ब्लड कम्पोनेन्ट सेपरेटर यूनिट सहित अलग अलग रूम का मापी के अनुरूप तैयार करने का निर्देश दिया। जितेन्द्र कुमार लाल ने बताया कि प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी रूम का निर्माण हो जाने के पश्चात भारत सरकार को एनओसी के लिए अप्लाई किया जाएगा। भारत सरकार से एनओसी मिलने के बाद ब्लड बैंक को मॉडल अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्...