जमशेदपुर, अगस्त 10 -- जमशेदपुर। एमजीएम हॉस्पिटल के ब्लड बैंक को 500 वर्ग फीट का बड़ा हॉल मिल गया और ऐसे में ब्लड बैंक को शिफ्ट करने की बाधा दूर हो गई। पहले भी इस ब्लड बैंक को एक बड़ा हॉल मिला था लेकिन वह निर्धारित मापदंड को पूरा नहीं कर रहा था। जिसके कारण ब्लड बैंक को लाइसेंस मिलने में परेशानी हो रही थी। ऐसे में चौथी मंजिल पर ही एक बड़े हॉल को खाली कराया गया जिसमें आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का कार्यालय चल रहा था। इस बड़े हॉल के मिलने के बाद से लाइसेंस मिलने में आ रही समस्या दूर हो गई और जल्द ही इस हॉल में ब्लड बैंक का सारा काम शुरू हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...