सोनभद्र, जुलाई 26 -- सोनभद्र, संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अश्वनी कुमार ने शनिवार को ब्लड बैंक, पीपी सेंटर और अर्बन अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ब्लड बैंक के अनुपस्थित डाक्टर और वार्डब्वाय का वेतन रोकने का निर्देश दिया। वहीं ब्लड बैंक में रख-रखाव ठीक न होने पर प्रभारी को चेतावनी दी। जबकि पीपी सेंटर की स्टाफनर्स से स्पष्टीकरण तलब किया है। सीएमओ डा. अश्वनी कुमार शनिवार को पीपी सेंटर पहुंचे। निरीक्षण में पाया कि ड्यूटी पर तैनात स्टाफनर्स कुमकुमलता उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बनाकर अनुपस्थित थी। उन्होंने प्रभारी को स्टाफनर्स कुमकुमलता से स्पष्टीकरण प्राप्त करने एवं संतुष्टिजनक उत्तर पाये जाने पर ही, इनका आज के दिवस के वेतन का आहरण करने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने ब्लडबैंक का निरीक्षण किया गया। ब्लड बैंक के प्रभार...