भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) के क्षेत्रीय ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. दिव्या सिंह समेत 14 चिकित्सा पदाधिकारियों को एसएमओ यानी वरीय चिकित्सा पदाधिकारी बना दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग बिहार के अवर सचिव विनोद कुमार पाठक द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, साल 2008 में नियमित चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में तैनात हुई डॉ. ज्योति चौधरी, सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू, मायागंज अस्पताल के पीएमआर विभाग के अध्यक्ष डॉ. मणिभूषण सिन्हा, जिला टीबी पदाधिकारी डॉ. दीनानाथ, मायागंज अस्पताल के सर्जन डॉ. पीके बजाज, मायागंज अस्पताल के सेंट्रल ड्रग स्टोर के प्रभारी डॉ. सैय्यद अंजुम परवेज, महिला चिकित्सक डॉ. रोमा यादव, 2007 में नियमित रूप से नियुक्त हुए सदर अस्पताल के वरीय फिजिशियन डॉ. प्रभा...