गढ़वा, जून 18 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। आमजन से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और रक्त की आकस्मिक उपलब्धता की स्थिति का आकलन करने के उद्देश्य से सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने सोमवार शाम शहर के तीनों प्रमुख ब्लड बैंकों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण किए गए ब्लड बैंकों में सदर अस्पताल ब्लड बैंक, सरस्वती चिकित्सालय ब्लड बैंक और आरोग्यम हॉस्पिटल ब्लड बैंक शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में ब्लड स्टॉक की भारी कमी पाई गई। यहां सिर्फ दो यूनिट ब्लड ही स्टॉक में मिला। निरीक्षण के दौरान वहां एक थैलेसीमिया पीड़ित बच्चा भी मिला। उसे समय पर उस ग्रुप का रक्त नहीं मिल पा रहा था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम द्वारा तत्काल सरस्वती चिकित्सालय के ब्लड बैंक प्रबंधन को नियमानुसार रक्त की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सरस्...