रुडकी, जुलाई 22 -- सिविल अस्पताल रुड़की परिसर में ब्लड बैंक का नया भवन बनकर तैयार हो गया है। बिजली की फिटिंग का काम भी पूरा हो गया है, लेकिन अभी नए भवन के लिए अगस्त तक इंतजार करना होगा। भवन के हैंडओवर किए जाने की तैयारी चल रही है। जिसके बाद ब्लड बैंक के नए भवन के लिए एफएसडी दिल्ली से लाइसेंस लिया जाएगा। अगस्त के अंतिम सप्ताह तक ब्लड बैंक नए भवन में शिफ्ट हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...