महाराजगंज, मई 18 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। सीएमओ कार्यालय सभागार में उच्च रक्तचाप दिवस पर गोष्ठी और हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि उच्च रक्तचाप एक साइलेंट किलर है। इसलिए इससे खतरों को समझना और प्रभावी प्रबंधन जरूरी है। नियमित जीवनशैली एवं व्यायाम अपना कर इसे नियंत्रित कर सकते हैं। उन्होंने बताया गैरसंचारी रोगों के प्रति स्वास्थ्य विभाग संवेदनशील है। ब्लड प्रेशर और सुगर की जांच नियमित रूप कराते रहना चाहिए। सभी सीएचसी, पीएचसी और आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों पर ब्लड प्रेशर और सुगर की दवाएं उपलब्ध हैं। एसीएमओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि ब्लड प्रेशर दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य उच्च रक्तचाप के बारे में जागरूकता बढ़ाना, इसके खतरों को समझना और प्रभावी प्रबंधन को बढ़ावा देना है। समय ...