नई दिल्ली, मई 20 -- हाई ब्लड प्रेशर की समस्या आज बहुत कॉमन हो गई है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं लेकिन ज्यादातर मामलों में तो हमारा बिगड़ता लाइफस्टाइल और खानपान ही जिम्मेदार हैं। अब भले ही बीपी की समस्या आम हो गई हो लेकिन है ये उतनी ही गंभीर भी है। इस बीमारी के शुरुआती लक्षण तो कुछ खास नहीं दिखते लेकिन समय के साथ जैसे-जैसे ये बढ़ती है, उतनी ही गंभीर होती जाती है। हाई ब्लड प्रेशर की वजह से दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ता है। अगर बीपी हद से ज्यादा बढ़ जाए तो हार्ट अटैक आने का खतरा भी होता है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर कितना ब्लड प्रेशर होने पर हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। तो चलिए आज इसी बारे में समझते हैं।क्या होता है हाई ब्लड प्रेशर? सबसे पहले समझना जरूरी है कि हाई ब्लड प्रेशर की स्थिति कब होती है और असल में ये होता क्या है...