नई दिल्ली, मई 18 -- ब्लड प्रेशर हाई होने के साथ ही लो होना भी कई बार खतरनाक हो जाता है। लो ब्लड प्रेशर की वजह से कई सारी समस्याएं घेर लेती है। आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ, खराब लाइफस्टाइल के साथ ही शरीर में न्यूट्रिशन की कमी भी लो ब्लड प्रेशर की वजह हो सकती है। वैसे तो लो ब्लड प्रेशर कोई गंभीर बीमारी नही है लेकिन सही समय पर इलाज ना करने से ये समस्या हो सकती है। आमतौर पर लो ब्लड प्रेशर 90/60 या इससे नीचे जाने पर अगर ये लक्षण महसूस होते हैं। तो इन उपाय को अपनाएं।लो ब्लड प्रेशर के लक्षण बॉडी में ब्लड प्रेशर लो होने की वजह से ये लक्षण दिखते हैं। चक्कर आना थकावट महसूस होना आलस आना या बहुत ज्यादा नींद लगना भूख ना लगना मिचली और उल्टी लगना बहुत तेजी से पसीना निकलना नॉर्मल टेंपरेचर पर भी ठंड महसूस होना तेजी से दिल धड़कनाअगर बीपी लो हो जाए फौरन ये घरे...