बेगुसराय, सितम्बर 21 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत रविवार को रोटरी ब्लड बैंक में भाजयुमो की ओर से युवाओं ने ब्लड डोनेट किया। इसका नेतृत्व भाजयुमो के जिलाध्यक्ष शशांक शेखर ने किया। श्री शेखर ने बताया कि युवा मोर्चा के जिला पदाधिकारियों तथा मंडल अध्यक्षों ने रक्तदान किया। रक्तदान से आदमी खुद भी स्वस्थ रहता है तथा दूसरों के जीवन के भी बचाने में सहायक होता है। कैंप में भाजपा के जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, महामंत्री राम प्रवेश सहनी, उपाध्यक्ष सुनील कुमार आदि ने युवाओं को प्रोत्साहित किया। जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने युवाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जो युवा रक्तदान कर रहे हैं निश्चित रूप से उनमें देश सेवा तथा समाजसेवा का जुनून है। मौके पर उपाध्य...