नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- फैटी लिवर की समस्या में लिवर में फैट बिल्डअप होने लगता है। ये बीमारी इंसुलिन रेजिस्टेंस के साथ मिलकर और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है। जिसकी वजह से इंफ्लेमेशन और लिवर डैमेज होने का खतरा पैदा होने लगता है। नॉन एल्कोहलिक फैटी लिवर डिसीज इन दिनों काफी ज्यादा लोगों में देखने को मिल रही है। अब आपका लिवर सही तरीके से फंक्शन कर रहा है और उस पर किसी तरह के फैट का डिपॉजिट नहीं हुआ है और लिवर में इंफ्लेमेशन नही है। इसका पता बिना ब्लड टेस्ट किए ही शरीर में दिख रहे कुछ लक्षणों से किया जा सकता है।डॉक्टर ने शेयर किया एक्सपीरिएंसपेट निकला हुआ है डॉक्टर ब्रजमोहन अरोड़ा जो द्वारका, नई दिल्ली में प्रैक्टिस करते हैं, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है और बताया कि बिना ब्लड टेस्ट के कैसे फैटी लिवर डिटेक्ट किया जा सकता है। डॉक्टर बताते हैं...