पटना, जुलाई 26 -- महावीर कैंसर संस्थान में ब्लड कैंसर के मरीजों के बेहतर इलाज के लिए एलोजिनक बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा मिलेगी। एलोजेनिक बोन मैरो ट्रांसप्लांट शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसकी जानकारी फोर्टिस अस्पताल (गुड़गांव) के वरीय ब्लड कैंसर विशेषज्ञ डॉ. राहुल भार्गव ने दी। वे शनिवार को महावीर कैंसर संस्थान में आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। एन अंको अपडेट प्रोग्राम आन हिमैटो लिंफ्वायड मैलिगनेंसीज विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन आचार्य किशोर कुणाल की पत्नी अनिता कुणाल, महावीर मंदिर न्यास समिति के सदस्य सायण कुणाल ने की। इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ.बी सान्याल, डॉ.मनीषा सिंह, संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एलबी सिंह, एसोसिएट डाइरेक्टर डॉ. विनिता त्रिवेदी, डॉ.रीचा आदि मौजूद थी। डा. मनीषा सिंह ने कहा ...