वाराणसी, फरवरी 15 -- फोटो : कैंसर के नाम से वाराणसी। बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में पहली बार फ्लो साइटोमेट्री कार्यशाला का शनिवार को आयोजन किया गया। एम्स भुवनेश्वर के डॉ. गौरव छाबड़ा ने कहा कि फ्लो साइटोमेट्री मशीन ब्लड कैंसर की सूक्ष्मता से जांच करने में मददगार है। मशीन यह भी बताती है कि बीमारी कितने प्रतिशत ठीक हो सकती है। बोनमैरो ट्रांसप्लांटेशन और स्टेम सेल रिसर्च सेंटर, आईएमएस बीएचयू, द साइटोमेट्री सोसाइटी की ओर से आयोजित कार्यशाला में डॉ. हेमंत अग्रवाल ने कहा कि ल्यूकीमिया, लिम्फोमा और माइलोमा ब्लड कैंसर के प्रकार हैं। इसकी पहचान फ्लो साइटोमेट्री तकनीक से की जाती है। डॉ. गौरव चटर्जी, डॉ. आशीष राठ, डॉ. कार्तिक बोम्मन्नन, डॉ. फनीन्द्र दातारी ने भी व्याख्यान दिया। इस दौरान सर सुंदरलाल अस्पताल के एमएस प्रो. केके गुप्ता, डिप्टी एमएस प्रो. नि...