जयपुर, मई 23 -- राजधानी जयपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह (एसएमएस) में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। परिजनों का दावा है कि महिला को गलत ब्लड ग्रुप का खून चढ़ा दिया गया, जिससे उसकी जान चली गई। मामला टोंक जिले के निवाई कस्बे की रहने वाली 23 वर्षीय महिला का है, जिसे 12 मई को एसएमएस अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। महिला गर्भवती थी और उसे टीबी की बीमारी भी थी। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत शुरू से ही नाजुक थी, उसे ऑक्सीजन सपोर्ट और बाद में बायपेप पर रखा गया। लेकिन जब स्थिति और बिगड़ गई तो उसे वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया।डिलीवरी के बाद बिगड़ी तबीयत 19 मई को महिला की हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने वेंटिलेटर पर ही डिलीवरी करवाई। डिलीवरी के तुरंत बाद महिला...