बक्सर, जुलाई 19 -- बक्सर। ब्यूटीफुल लाईफ ऑनली ऑन डोनेटिंग (ब्लड) की ओर से शनिवार को सावन के पावन माह को लेकर रक्तदान सह जागरुकता अभियान शिविर का आयोजन नगर परिषद कार्यालय के पीछे निजी सभागार में किया गया। शिविर में रेडक्रॉस के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सौरभ तिवारी, सचिव श्रवण तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, एचडीएफसी बैंक के प्रकाश उपस्थित रहे l शिविर में तीन रक्तवीरांगना सुमेघा कुमारी, हर्षिता अग्रवाल, निधि केजरीवाल समेत कुल 31 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। जिसमें अखिलेन्द्र चौबे, सौरभ टिबरीवाल, प्रशांत राय, विष्णु शर्मा, आशुतोष सिंह, शुभम कुमार, संजय पटवा, अनूप कुमार, संतोष शंकर देशमुख इत्यादि ने रक्तदान किया। इस मौके पर ब्लड के सुमित मानसिंहका ने बताया कि रक्तदान से नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण, हृदय रोगों और कैंसर के खतरे में कमी एव...