अयोध्या, जुलाई 22 -- अयोध्या, संवाददाता। राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में ब्लड कलेक्शन सेंटर में सैम्पल को जांच के तीनो विभागों में बांटने की जिम्मेदारी कालेज प्रशासन निभाएगा। जिसके बाद तीनो विभागो से रिपोर्ट लेकर मरीज को दी जाएगी। इससे पहले सेंटल लैब प्रभारी पैथालोजी, माईक्रोबायलोजी व बायोकेमेस्ट्री विभाग में समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी निभाता था। इस समय कालेज में सेंट्रल लैब प्रभारी का कार्यकाल समाप्त हो गया है। पैथालोजी विभाग के विभागध्यक्ष डा. पारस खरबंदा को 12 जून 2024 को इसका प्रभारी बनाया गया था। जिनका कार्यकाल एक वर्ष का था। 28 अप्रैल को पैथालोजी विभाग की आचार्य डा. अंजली वर्मा को उनके स्थान पर प्रभारी बनाया गया। 12 जून को इस कार्यकाल समाप्त होने जिक्र करते हुए डा. अंजली वर्मा को खुद को कार्यमुक्त करने को लेकर पत्र लिखा। जिसके ...