शाहजहांपुर, नवम्बर 7 -- = ब्रोकर ने एसडीएम के दबा लिए 25 लाख, पुलिस की एंट्री के बाद हुए वापस शाहजहांपुर संवाददाता एसडीएम ने शेयर मार्केट में रूपये लगाने के लिए एक ब्रोकर को दिए। ब्रोकर ने एसडीएम के रूपये अपने पास रोक लिये और मार्केट में नहीं लगाये जब पैसे एसडीएम ने रूपये वापस मांगे तो महीनो टालमटोल की एसडीएम ने जब पुलिस का सहारा लिया तब ब्रोकर ने रूपये वापस किये। जलालाबाद तहसील में एसडीएम न्यायिक के पद पर तैनात मोहम्मद असलम जब इटावा में तैनात थे।इस दौरान उन्होंने एक ब्रोकर को कुछ रुपए शेयर मार्केट में लगाने के लिए दिए थे।ब्रोकर ने शेयर मार्केट में रुपए लगाने की जगह अपने पास ही रख लिए जब मार्केट बढ़ी तब एसडीएम ने अपने रूपये मांगे। ब्रोकर ने बढ़े रूपये देने की बजाय जमा देने में भी आनाकानी शुरू कर दी।ब्रोकर बराबर टालमटोल करता रहा इधर एसडीएम क...