नई दिल्ली, जुलाई 11 -- चर्चित रिन्यूएबल कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (Suzlon Energy Ltd) के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अबतक का सबसे अधिक टारगेट प्राइस इस स्टॉक के लिए सेट किया है। बता दें, शुक्रवार को मार्केट की क्लोजिंग के टाइम पर यह स्टॉक बीएसई में 0.06 प्रतिशत की गिरावट के बाद 65.93 रुपये के लेवल पर था। यह भी पढ़ें- 3 हफ्ते में 163% चढ़ा यह सस्ता स्टॉक, 8वें दिन भी लगा अपर सर्किट82 रुपये सेट किया है टारगेट प्राइस (Suzlon Energy Ltd Target Price) ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि मजबूत ऑर्डर बुक, जमीन अधिग्रहण में सुधार आदि वजहों को देखते हुए सुजलॉन एनर्जी के शेयरों के प्रदर्शन में तेजी देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज हाउस ने 82 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। जोकि गुरुवार ...