नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- Yes Bank share: यस बैंक को एक अच्छी खबर मिली है। आरबीआई ने बोर्ड में नामित निदेशकों की नियुक्ति के संबंध में यस बैंक के गठन और कामकाज से जुड़े नियमों में प्रस्तावित बदलावों को मंजूरी दे दी है। यह खबर ऐसे समय में आई है जब ब्रोकरेज एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के विश्लेषकों ने हाई वैल्यूएशन का हवाला देते हुए इस शेयर पर अपनी 'बेचने' की रेटिंग बरकरार रखी है। बता दें कि अभी यस बैंक के शेयर की कीमत 20.78 रुपये है। एक दिन पहले के मुकाबले बुधवार को बैंक का शेयर 2.11% बढ़कर बंद हुआ।क्या है ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस एमके ग्लोबल ने कहा कि एसएमबीसी के पास स्वामित्व नियंत्रण नहीं होगा लेकिन नए एमडी और सीईओ की नियुक्ति में बोर्ड पर उसकी राय होगी, जो प्रशांत कुमार की जगह लेंगे। एमके ने कहा कि एसएमबीसी के यस बैंक में प्रवेश से...