नई दिल्ली, जून 13 -- L&T finance share price: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी- एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों को लेकर एक्सपर्ट का रुख निगेटिव है। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने इस कंपनी की रेटिंग घटा दी है। इस माहौल के बीच शुक्रवार, 13 जून को कंपनी के शेयर बिकवाली मोड में नजर आए।रेटिंग घटा लेकिन टारगेट प्राइस बढ़ा यूबीएस ने एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड के शेयर की रेटिंग को "खरीदें" से घटाकर "तटस्थ" कर दिया है। वहीं, इसके टारगेट प्राइस को Rs.177 से बढ़ाकर Rs.210 प्रति शेयर कर दिया है। बता दें कि शेयर की कीमत शुक्रवार को 180-186 रुपये के बीच थी।ब्रोकरेज ने क्या कहा एलएंडटी फाइनेंस के शेयरों में पिछले तीन महीनों में 39% की वृद्धि हुई है और यूबीएस का मानना ​​है कि शेयर की कीमत सही रेंज में है। यूबीएस ने अपने नोट में लिखा है कि एलएंडटी फाइनेंस का मूल्...