नई दिल्ली, जुलाई 17 -- Thermax Ltd share price: बाजार की सुस्त रफ्तार के बीच हैवी इलेक्ट्रिकल इक्युपमेंट वाली कंपनी-थर्मैक्स लिमिटेड के शेयरों को खरीदने की होड़ सी है। दरअसल, इस शेयर पर घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने एक अनुमान लगाया था। इसके साथ ही टारगेट प्राइस भी तय किया। हालांकि, गुरुवार को ट्रेडिंग के दौरान शेयर ने यह टारगेट प्राइस पार भी कर लिया। शेयर में यह तेजी ऐसे समय में आई जब बाजार बिकवाली मोड में था। बता दें कि गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए।क्या था टारगेट प्राइस? ब्रोकरेज फर्म कोटक ने शेयर पर 'एड' रेटिंग बरकरार रखने के बाद टारगेट प्राइस को रिवाइज किया था। ब्रोकरेज ने अपने टारगेट प्राइस को 8.5% बढ़ाकर Rs.3800 प्रति शेयर कर दिया, जो पहले Rs.3500 प्रति शेयर था। वहीं, ट्रेडिंग के द...