नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- भारत के टॉप-4 डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्मों ग्रो, जेरोधा, एंजल वन और अपस्टॉक्स ने अगस्त 2025 में लगभग 7 लाख एक्टिव ग्राहकों को खो दिया है। इन फर्मों ने साल 2025 की पहली छमाही में अकेले 20 लाख एक्टिव निवेशकों की कमी देखी है। यह रुझान अन्य प्रमुख ब्रोकरेज फर्मों जैसे मिराए एसेट कैपिटल, फोनपे वेल्थ, शेयरखान, कोटक सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल में भी देखा गया है। हालांकि, कुछ फर्मों जैसे आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, पेटीएम मनी और एसबीआईकैप सिक्योरिटीज ने इस दौरान एक्टिव ग्राहकों को जोड़ा है। विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा 2024 में लागू किए गए सख्त नियामक उपायों के कारण फ्यूचर्स और ऑप्शंस गतिविधि में तेजी से बदलाव हुआ है। नियामक परिवर्तनों का प्रभाव सेबी ने फ्यूचर्स और ऑप्शंस ...