बहराइच, फरवरी 12 -- बहराइच। नानपारा से मैलानी रेल लाइन को ब्रॉडगेज में परिवर्तित करने की मांग को बुधवार को ब्रॉडगेज बचाओ संघर्ष समिति मिहींपुरवा एवं तिकुनिया संघर्ष समिति ने मुर्तिहा व निशानगाड़ा रेलवे स्टेशन मास्टर को प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने मांग किया कि मीटरगेज लाइन होने के कारण यात्री सुविधाओं और माल परिवहन में दिक्कतें आ रही हैं, जिससे व्यापार, शिक्षा और रोजगार प्रभावित हो रहा है। इस अवसर पर सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, अरविंद चौधरी, जुगल किशोर पोरवाल, दीपक मदेशिया, प्रेम प्रकाश सिंह, जंग हिंदुस्तानी, महेश मिश्रा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...