नई दिल्ली, जनवरी 26 -- ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन द्वारा 1947-48 में भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला के दौरान पहनी गई बैगी ग्रीन कैप सोमवार को यहां नीलामी में 4.60 लाख डॉलर में बिकी। ब्रैडमैन ने यह कैप उस श्रृंखला के दौरान भारतीय खिलाड़ी श्रीरंगा वासुदेव सोहोनी को भेंट की थी। सोहोनी के परिवार ने इसे पिछले 75 वर्षों तक सहेज कर रखा था और इसे कभी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित नहीं किया गया। लॉयड्स ऑक्शंस द्वारा बेची गई इस बैगी ग्रीन पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का कोट ऑफ आर्म्स बना है और उसके नीचे 1947-48 कढ़ा हुआ है। भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंखला 1947-48 ब्रैडमैन की आखिरी घरेलू टेस्ट श्रृंखला थी। इसके बाद उन्होंने 1948 में 99.94 के औसत के साथ क्रिकेट से संन्यास लिया। उन्हें खेल के इतिहास का महानतम बल्लेबाज माना जाता है। भारत ने ...