नई दिल्ली, जून 27 -- भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड दौरे की दमदार शुरुआत की है। उन्होंने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया। पंत से पहले जिम्बाब्वे के पूर्व विकेटकीपर एंडी फ्लॉवर ने 2001 में हरारे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 142 और नाबाद 199 रन बनाए थे। भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत दूसरे टेस्ट मैच में भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान एजबेस्टन में एक और शतक के साथ डॉन ब्रैडमैन, राहुल द्रविड़ और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो सकते हैं। ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 134 रन और दूसरी पारी में 118 रनों की दमदार पारी खेली। हालांकि भारत को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने पांच विक...