नई दिल्ली, जनवरी 2 -- बेन स्टोक्स ने शुक्रवार को कहा कि वह ब्रैंडन मैकुलम के बिना इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान के रूप में अपने भविष्य की कल्पना नहीं कर सकते। ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज में नाकामी के बावजूद स्टोक्स ने कहा कि आगे बढ़ने के लिए वह और मैकुलम बिलकुल सही लोग हैं। इंग्लैंड ने सीरीज के पहले तीन टेस्ट में ही एशेज गंवा दी जिससे ऑस्ट्रेलिया में जीत का लंबा इंतजार और बढ़ गया। हालांकि 'बॉक्सिंग डे' टेस्ट में मिली जीत ने निराशाजनक अभियान में थोड़ी राहत दी जो जनवरी 2011 के बाद ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की पहली टेस्ट जीत थी। बेन स्टोक्स और मैकुलम दोनों का अनुबंध 2027 तक है और दोनों ने सार्वजनिक रूप से मौजूदा दौरे के बाद भी बने रहने की इच्छा जताई है। स्टोक्स ने कहा, ''मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि ब्रैंडन और मैं निकट भविष्य में यह जिम्मेदारी...