अलीगढ़, जुलाई 6 -- -हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को ओपीडी अलीगढ़। मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, नोएडा ने शिवम केयर सेंटर के सहयोग से ब्रेस्ट सर्जिकल ऑन्कोलॉजी की ओपीडी सेवा शुरू की है। इस सेवा के तहत अब हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक मरीजों को विशेषज्ञ परामर्श और फॉलोअप की सुविधा मिलेगी। ओपीडी लॉन्च के अवसर पर ब्रेस्ट सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग की सीनियर डायरेक्टर डॉ. नवनीत कौर ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिनमें देर से पहचान, जागरूकता की कमी और सीमित इलाज की पहुंच बड़ी वजह हैं। इलाज में ब्रेस्ट कंजर्वेशन, सेंटिनल लिम्फ नोड बायोप्सी और ऑनकोप्लास्टिक सर्जरी जैसी तकनीकें शामिल हैं। डॉ. कौर ने कहा कि जीवनशैली में सुधार और शुरुआती लक्षणों की अनदेखी न करना बेहद ज़रूरी है। यह ओपीडी सेवा...