नई दिल्ली, अगस्त 8 -- रानी मुखर्जी को इस साल मिसेज चटर्जी वर्सस नॉर्वे क लिए नैशनल अवॉर्ड मिला है। फिल्म को काफी लोगों ने पसंद किया इसमें रानी मुखर्जी की एक्टिंग को भी बहुत सराहा गया। अब मूवी की डायरेक्टर आशिमा छिब्बर ने भी रानी मुखर्जी की तारीफ की है। उन्होंने बताया कि फिल्म में एक ब्रेस्ट पम्पिंग वाला सीन था, उन्हें डर था कि शायद रानी उसे करने से मना कर दें लेकिन उन्होंने किया। आशिमा ने शाहरुख खान की भी तारीफ की।नहीं लगा था होंगी राजी डायरेक्टर आशिमा छिब्बर ने न्यूज18 Showsha से फिल्म पर बात की। उन्होंने ब्रेस्ट मिल्क पंप करने वाले सीन का जिक्र किया। आशिमा ने बताया कि उन्हें भरोसा नहीं था रानी उस सीन के लिए तैयार होंगी। वह झिझक भी रही थीं। आशिमा बोलीं, 'रानी हिम्मतवाली थीं- वह ब्रेस्ट-पम्पिंग सीन करने के लिए तैयार हो गईं। मिल्क निकालना,...