पलामू, जून 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि।एमआरएमसीएच मे ब्रेस्ट क्लीनिक के उद्घाटन होने से प्रत्येक वर्ष 200 मरीज लाभान्वित होंगे। सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुशील पांडेय के निगरानी में इस क्लीनिक का संचालन किया जाएगा। सुपरस्पेशलिटी वार्ड में प्रत्येक शुक्रवार को ब्रेस्ट के विभिन्न समस्याओं से ग्रसित महिलाएं इलाज करा सकेंगी। यह एमआरएमसीएच की बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इसके पहले ब्रेस्ट से संबंधित मरीज को रेफर किया जाता था। जिले के सबसे बड़े अस्पताल मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) में शुक्रवार को ब्रेस्ट क्लीनिक का उद्घाटन किया गया। एमआरएमसीएच अधीक्षक डॉ अजय कुमार ने इस क्लीनिक का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात डॉ अजय ने बताया कि ब्रेस्ट क्लीनिक के उद्घाटन होने से ब्रेस्ट की विभिन्न समस्याओं से जूझ रही महिलाओं को ईलाज के लिए सह...