नई दिल्ली, फरवरी 23 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी कैंसर की बीमारी को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। हिना ने पिछले साल खद के ब्रेस्ट कैंसर होने की बात का खुलासा कर हर किसी को हैरान कर दिया था। कैंसर के दौरान भी हिना पूरी तरह से मजबूती से खड़ी हैं और अपना ट्रीटमेंट कर रही हैं। इसी बीच अब हिना ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस पोस्ट में हिना रॉकी पर ढेर सारा प्यार लुटाती नजर आ रही हैं।बॉयफ्रेंड पर हिना ने लुटाया प्यार हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉयफ्रेंड रॉकी संग अपनी एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में हिना रॉकी को गले लगाए नजर आ रही हैं। तस्वीर में हिना रॉकी को गले लगाकर उन्हें किस का पोज...