लातेहार, जून 26 -- चंदवा, प्रतिनिधि। विधायक प्रतिनिधि, स्वास्थ्य विजय दुबे के प्रयास से ब्रेस्ट कैंसर पीड़िता को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत लाभ मिल पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर से सटे तिलैयाटांड़ मोहल्ला निवासी मुमताज मोमिन की पत्नी नाजिया खातुन ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है। परिजन महिला का इलाज अपने स्तर से करा रहे थे, लेकिन कुछ समय के बाद अर्थाभाव में महिला का इलाज बंद हो गया। परिजनों ने इस बात की जानकारी तिलैयाटांड़ निवासी मो़ एहसान को दी। जिसके बाद मो़ एहसान के द्वारा उक्त बात की जानकारी विधायक प्रतिनिधि विजय दुबे को दी गई। उन्होंने तत्काल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिलकर मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत महिला को लाभ देने की प्रक्रिया शुरू कर दी। विधायक प्रतिनिधि के प्रयास व स्वास्थ्य विभाग...