देहरादून, अगस्त 13 -- दून विश्वविद्यालय में बुधवार को ब्रेस्ट कैंसर इन यंग वीमेन फाउंडेशन, डेनवर, अमेरिका की ओर से एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और संकाय सदस्यों को ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण, बचाव और उपचार की जानकारी दी गई।यूथ काउंसिल फॉर ब्रेस्ट हेल्थ में सभी ने गहरी रुचि दिखाई। 11 विश्वविद्यालयों में कम से कम 25,500 युवा महिलाओं तक पहुंचाने का लक्ष्य है। एचआईएमएस, एसआरएचयू, जॉली ग्रांट की डॉ. निहारिका वर्मा और एम्स ऋषिकेश की डॉ. प्रसूना जेली ने ब्रेस्ट हेल्थ जागरूकता, जांच एवं रोकथाम पर वक्तव्य दिए। कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...