नई दिल्ली, अगस्त 9 -- पीरियड से लेकर प्रेग्नेंसी तक हर मुद्दे पर हमारे पास ढेरों सवाल होते हैं, बस नहीं होता जवाब पाने का वाजिब जरिया। इस कॉलम के जरिये हम किसी एक्सपर्ट की मदद से आपकी जिज्ञासाओं और समस्याओं के समाधान तलाशने की कोशिश करेंगे। इस बार आपके सवालों के जवाब दे रही हैं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना धवन बजाज⦁मेरी तीन साल की बेटी है। मैंने ढाई साल की उम्र तक उसे स्तनपान करवाया है। उसके जन्म के एक साल के बाद ही प्रेग्नेंसी के दौरान बढ़ा हुआ वजन कम हो गया था, पर जब से मैंने स्तनपान करवाना बंद किया है, मेरा वजन दोबारा से बढ़ने लगा है। मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है? -ऋचा सिंह, रांची लंबे समय तक बच्चे को स्तनपान करवाने से वजन कम होता है और ऐसा होना सामान्य है। दरअसल, ब्रेस्टफीडिंग से हर रोज लगभग 300 से 500 कैलोरी बर्न होती है। प्रेग्नें...