नई दिल्ली, अगस्त 16 -- दक्षिण अफ्रीका के उभरते हुए युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में भी धमाकेदार पारी खेली। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा मैच दो विकेट से जीता और सीरीज 2-1 से अपने नाम की। सीरीज के दौरान ब्रेविस सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। तीसरे मैच में भी उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक लगाया और रिकॉर्ड बुक में अपनी पारी को दर्ज कराया। ब्रेविस ने अपनी पारी के दौरान 6 छक्के लगाते हुए विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में बनाया गया बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड डेवाल्ड ब्रेविस के नाम हो गया है। उन्होंने तीन ही पारियों में 14 छक्के जड़ दिए हैं। वहीं इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम था। उन्हों...