नई दिल्ली, अगस्त 16 -- अश्विन ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर दावा किया था कि डेवाल्ड ब्रेविस को चेन्नई सुपर किंग्स ने टीम में शामिल करने के लिए एक्सट्रा पैसे दिए थे। उनके इस बयान से आईपीएल के रिप्लेसमेंट नियमों में लूपहोल को लेकर चर्चा शुरू हो गई। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी इसके होने की आशंका जताई थी। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस के साथ अपने अनुबंध को लेकर स्पष्टीकरण दिया है। पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अभी सीएसके टीम में हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह के रिप्लेसमेंट के रूप में डेवाल्ड ब्रेविस को टीम से जोड़ा था। हालांकि अश्विन ने दावा किया था कि चेन्नई ने ब्रेविस को खरीदने के लिए एक्सट्रा पैसे दिए थे। ब्रेविस को चेन्नई ने 2.2 कर...