नई दिल्ली, अगस्त 12 -- ऑस्ट्रेलिया की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विनिंग स्ट्रीक टूट गई है। ऑस्ट्रेलिया को लगातार 9 जीत के बाद पहली हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 53 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। 'प्लेयर ऑफ द मैच' डेवाल्ड ब्रेविस के 'शतकीय बम' से ऑस्ट्रेलिया तबाह हुआ। मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम मार्रारा क्रिकेट ग्राउंड पर 219 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.4 ओवर में 165 पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की सबसे छोटे फॉर्मेट में घर पर यह रनों के लिहाज से दूसरी बड़ी हार है। वहीं, साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात टी20 मैचों में पहली बार जीत का स्वाद चखा है। साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शु...