लखनऊ, नवम्बर 22 -- मलिहाबाद,संवाददाता। सरांवा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र विजय कुमार वर्मा (50) की शुक्रवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। डाक्टरों ने मौत की वजह ब्रेन हैमरेज बताई है। मृतक की पत्नी का आरोप है कि एसआईआर के काम के लिए अधिकारियों का दबाव था। जिसकी वजह से उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने एसडीएम को ज्ञापन देकर पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक मदद और बेटे को सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग की है। चेतावनी दी है कि यदि जल्द मांग पूरी नहीं की गई तो शिक्षामित्र आन्दोलन के लिये बाध्य होंगे। पत्नी संगीता रावत मुताबिक अधिकारी व कर्मचारी विजय को बार बार फोन कर काम करने का दबाव बना रहे थे। वो दिन रात बीएलओ का काम कर रहे थे। पत्नी का कहना है कि काम के दबाव से वो परे...