बुलंदशहर, दिसम्बर 25 -- क्षेत्र के ग्राम गिनौरा नंगली में भारतीय किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष ठाकुर शिवकुमार के नेतृत्व में ब्रेन हेमरेज पीड़ित बॉबी के उपचार के लिए घर घर जाकर धनराशि एकत्रित की जिसमें कुल बहत्तर हजार छह सौ इकतालीस रुपये की राशि जुटाई गई। ठाकुर शिवकुमार ने बताया कि पीड़ित बॉबी की उम्र करीब पैंतीस वर्ष है। वह अत्यंत निर्धन हैं और उनके पास रहने के लिए पक्का घर भी नहीं है। अचानक आई गंभीर बीमारी के कारण परिवार आर्थिक संकट में घिर गया, जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने एकजुट होकर उसकी मदद का निर्णय लिया। इस अवसर पर समीर पंडित, रवि प्रधान, राजीव राघव, ठाकुर सुनील सिंह, ओकेश पंडित, रामू जोगी, अमित डीलर, प्यार लोधी, बीरपाल सिंह, रतन लोधी, भगत सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने बताया कि यह सहयोग आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस...