नवादा, जुलाई 19 -- वारिसलीगंज, निज संवाददाता वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपषढ़ ग्रामीण पूर्व सैनिक स्व. बादो सिंह के पुत्र सीआईएसएफ के एएसआई 54 वर्षीय ललन कुमार की बुधवार की रात मौत हो गई। पश्चिम बंगाल के बर्नपुर में ड्यूटी के दौरान ब्रेन हेमरेज से उनकी मौत हुई। मृत एएसआई का शव गुरुवार की रात गांव लाया गया। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। पंचायत के मुखिया सह ग्रामीण राजकुमार सिंह, सोहन सिंह ने बताया कि शव लेकर पहुंचे सहकर्मी जवानों ने बताया कि बुधवार को ड्यूटी उपरांत खाना खाकर कमरे में ललन कुमार सो गए थे। पुनः ड्यूटी शेड्यूल में उपलब्ध नहीं होने पर साथी जवान कमरा में बुलाने गए, लेकिन कमरा बंद था। कमरा में झांकने पर देखा गया कि जवान का शरीर जमीन पर था। तत्काल जवानों द्वारा किवाड़ तोड़कर अंदर प्रव...