लखीसराय, सितम्बर 22 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सूर्यगढ़ा थाना में इंस्पेक्टर के रूप में तैनात व वर्तमान में बक्सर जिला अंतर्गत डुमरांव के बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस-4 में प्रतिनियुक्त इंस्पेक्टर विंध्याचल प्रसाद का रविवार की सुबह लगभग 9:30 बजे पटना के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रोहतास जिला के सनौली गांव निवासी 56 वर्षीय इंस्पेक्टर विंध्याचल प्रसाद लखीसराय जिला में तैनाती के दौरान प्रतिनियुक्ति पर सुपौल व उसके बाद डुमरांव में नवनियुक्त बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस को अंतर विषय का प्रशिक्षण दे रहे थे। परिजन के श्राद्ध क्रम में शामिल होने के लिए छुट्टी पर अपने पैतृक घर सनौली गए हुए थे। 19 सितंबर को ब्रेन हेमरेज होने के बाद गंभीर स्थिति में उन्हें इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया...