बगहा, नवम्बर 24 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मौसम में परिवर्तन के कारण ब्रेन हेमरेज के मामले बढ़े हैं। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रतिदिन ब्रेन हेमरेज के मरीज पहुंच रहे हैं। कैजुएल्टी वार्ड में पहुंचने वाले मरीजों में ब्रेन हेमरेज के मरीज की संख्या ज्यादा हैं। वहीं सर्द बढ़ने के साथ ही मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई हैं। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने बताया कि सर्दी बढ़ने के साथ-साथ ब्रेन हेमरेज के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ हैं। प्रतिदिन तीन से चार मरीज ब्रेन हेमरेज के पहुंच रहे है। उनकी चिकित्सा की जा रही हैं। अस्पताल में जीवन रक्षक दवाओं की कोई कमी नहीं है। जीएमसीएच के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि ठंड के दिनों में बच्चों व बुजूर्गो का बेहतर ढंग से ख्याल रखना चाहिए। थोड़ी सी भी लापरवाही जानल...