गिरडीह, फरवरी 24 -- बगोदर प्रखंड मुख्यालय के विवेक नगर में संचालित आर सी मेमोरियल स्कूल में आयोजित ब्रेन हंट ओलंपियाड प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र - छात्राओं को सोमवार को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में शामिल होकर स्कूल टॉपर करने वाले छात्र को एक हजार एवं सेकेंड टॉपर छात्रा को 5 सौ रुपए पुरस्कार के रूप में दिए गए। इसके अलावा विधालय प्रबंधन के द्वारा दोनों का एक-एक महीने का स्कूल फी अपनी ओर से देने की घोषणा की गई। स्कूल के प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 11 फरवरी को ब्रेन हंट ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें साढ़े तीन सौ बच्चे शामिल हुए थे। सोमवार को रिजल्ट जारी किया गया। इसमें 75 बच्चों का बेहतर प्रदर्शन रहा। फ्यूचर सेंस एजुकेशन के द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया। स्कूल टॉपर क्लास पां...