सहारनपुर, अगस्त 7 -- सहारनपुर में आयोजित ब्रेन बूस्टेबल सुपर मैथमेटिक्स फेस्ट प्रतियोगिता में देवबंद के दून हिल्स एकेडमी के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। डायरेक्टर तनुराज वर्मा और प्रधानाचार्य अंजली वर्मा ने विजयी छात्रों को ट्रॉफी, मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। सहारनपुर स्थित ज्ञानक्लश इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में में 600 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया था। स्कूल डायरेक्टर तनुराज वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में टेबल्स रेसिटेशन, अबेकस चैंपियनशिप और मैथमेटिक्स जैसे विषयों में मुकाबले आयोजित किए गए थे। बताया कि स्कूल की कक्षा नौ की छात्रा वर्तिका ने टेबल्स रेसिटेशन में प्रथम, कक्षा 3 के छात्र अर्थव राणा ने अबेकस चैंपियनशिप में तीसरा, आयुष राणा ने सातवा, पर्णिका ने आठवा, पीहू ने नौंवा और कक्षा 2 के छात्र सिद्धार...