लखनऊ, अप्रैल 22 -- केजीएमयू में ब्रेन डेड मरीज ने लिवर के गंभीर रोगी को नया जीवन दिया। 28 साल के संदीप कुमार के ब्रेन डेड होने के बाद उसके परिजनों ने अंगदान की सहमत‍ि दी थी। इसके बाद संदीप के लिवर दान की प्रक्रिया की गई। एक गंभीर मरीज में उसका लिवर प्रत्यारोपित किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि प्रत्यारोपण के बाद मरीज की तबीयत स्थिर है। आईसीयू में मरीज की सेहत की निगरानी की जा रही है। लखनऊ के माल स्थित बहरौरा गांव निवासी 28 वर्षीय संदीप कुमार कैटरिंग का काम करते थे। पिता बसंत किसान हैं। माता मंजू देवी गृहणी हैं। दो भाई और एक बहन हैं। 14 अप्रैल को संदीप सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके सिर और शरीर के दूसरे अंगों में गहरी चोट आई थी। नाजुक हाल में उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया था। प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि इला...