हापुड़, जून 16 -- शहर के मोहल्ला श्रीनगर निवासी रजत ने ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही एक 65 वर्षीय महिला को रक्त दिया है। उन्होंने रक्तदान गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में जाकर किया है। समाजसेवी राजकुमार शर्मा ने बताया कि फोन के माध्यम से जानकारी मिली थी कि गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को रक्त की आवश्यकता है। तुरंत श्रीनगर हापुड़ निवासी रजत तुरंत मौके पर पहुंचे और वहां पहुंचकर रक्तदान किया। वह भी अपने खर्चे पर वहां पहुंचे। उन्होंने आने-जाने का कोई शुल्क भी नहीं लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...