बागपत, जून 7 -- लगातार सिर में दर्द, सुबह या रात को चक्कर आना, उल्टियां और स्मरण शक्ति कम होना। अगर ऐसा है तो यह ब्रेन ट्यूमर की घंटी है। तत्काल न्यूरो सर्जन या फिजीशियन को दिखाएं। रोग का जल्दी पता चलेगा तो दवाओं से इलाज हो जाएगा अन्यथा सर्जरी ही अंतिम विकल्प है। सिरदर्द स्मृतिह्रास और नींद उड़ने का क्रम लगातार चलता रहे तो सतर्क हो जाएं, यह ब्रेन ट्यूमर हो सकता है। बिनाइन ब्रेन ट्यूमर यानी कैंसर रहित ब्रेन ट्यूमर युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है। इन युवाओं में इसी तरह के शुरुआती लक्षणों से बिनाइन ब्रेन ट्यूमर की डायग्नोसिस की गई। जानकारी के अभाव में मरीज झोलाछाप डॉक्टरों के चक्कर में आकर सर दर्द की दवा खाते रहते है और स्थिति बिगड़ने पर मामला हाथ से निकल जाता है। झोलाछाप डॉक्टर मरीज को लंबे समय तक बिना जांच के दवाई देते रहते हैं, जिससे मरीज की ज...