हापुड़, मई 30 -- ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल में गर्मियों की छुट्टियों के दौरान आयोजित समर कैंप का समापन हुआ। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। समर कैंप में बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट, फायरलेस कुकिंग, खेलकूद, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट क्लासेस, कैलीग्राफी, ओलंपियाड की तैयारी और संगीत एवं नृत्य जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। इन सभी गतिविधियों को विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा संचालित किया गया। जिससे बच्चों को कौशल विकास के साथ-साथ आत्मविश्वास भी प्राप्त हुआ। समर कैंप की मुख्य आकर्षण रही स्वीमिंग की ट्रेनिंग, जिसे प्रोफेशनल कोच द्वारा सिखाया गया। गर्मियों के इस मौसम में बच्चों ने तैराकी में न केवल मजा लिया, बल्कि सुरक्षा और तकनीकी पहलुओं को भी सीखा। इस एक्टिविटी को बच्चों और अभिभावकों दोनों ने अत्यंत सराहा। कैंप के अंतिम दिन का समापन समारोह...