दुमका, दिसम्बर 12 -- दुमका, प्रतिनिधि। जिला परिवहन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में बुधवार की देर रात को मसानजोर थाना गेट के सामने वाहन जांच शराब जांच अभियान चलाया गया। वाहन जांच /शराब जांच अभियान में परिवहन विभाग की टीम ने वाहनों को रोक-रोककर ब्रेथ एनालाइजर से जांच की। अभियान के दौरान कई वाहन के चालक नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पकड़े गए। ऐसे वाहन को जप्त कर मसानजोर थाना को सुपुर्द किया गया तथा वाहन चालक से दण्ड राशि वसूल की गई। वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया जैसी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। परिवहन विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं। नियमों को तोड़ने वालों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। फोटो-11दुमका-216,217, कैप्सन-मसानजोर थाना गेट के सामने वाहन चालकों का ब्रेथ ...