नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- सैंडविच बनाना हो या फिर कुछ डिश, ब्रेड के ब्राउन किनारों को अक्सर काटकर निकाल दिया जाता है। जिसे अक्सर लोग फेंक देते हैं। लेकिन ये ब्रेड फेंकने की बजाय स्मार्ट तरीके से रीयूज कर सकती हैं। वैसे तो बची हुई ब्रेड से कई सारी चीजें बनाई जा सकती हैं। लेकिन ब्रेड के किनारों से बना हलवा काफी मजेदार लगता है। सबसे खास बात कि इसे बच्चे-बड़े सब खा सकते हैं और ये टेस्टी भी लगता है। तो बिना देर किए नोट कर लें ब्रेड से हलवा बनाने की रेसिपी।बची ब्रेड से हलवा बनाने की सामग्री बची हुई ब्रेड या ब्रेड के किनारे देसी घी दो चम्मच आधा कप शक्कर या देसी खांड इलायची दो बारीक पिसी हुई एक चम्मच रोज वाटर दो कप पानी या दूधबची ब्रेड से हलवा बनाने की रेसिपीब्रेड बच गई है या फिर साइड के किनारे बचे हैं। इन सबको मिलाकर टेस्टी हलवा तैयार किया जा सकत...