नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- ब्रेकफास्ट में हेल्दी और न्यूट्रिशस फूड खाना जरूरी होता है। वेट लॉस डाइट पर हैं या फिर केवल हेल्दी रहना है। प्रोटीन रिच ब्रेकफास्ट सबसे ज्यादा जरूरी है। लेकिन काफी सारे लोगों को ब्रेकफास्ट में सैंडविच खाना पसंद होता है। ऐसे में हेल्दी डाइट के साथ कंप्रोमाइज करके ब्रेड वाले सैंडविच खाने की बजाय इन मजेदार, टेस्टी बिना ब्रेड वाले ब्रेकफास्ट ऑप्शन को बनाएं। जो हेल्थ के लिए भी फायदेमंद हैं।पनीर स्टैक प्रोटीन से भरपूर पनीर स्टैक बनाने में आसान है और ये बिना ब्रेड के तैयार होने वाला बेस्ट ब्रेड सैंडविच है। बेसन और दही का गाढ़ा घोल बनाकर उसे सैंडविच मेकर पर फैलाएं। उसके ऊपर पनीर की स्टफिंग डालकर ऊपर से एक लेयर और बेसन के घोल की डालें। लो फ्लेम पर इसे पकाएं। तैयार है मजेदार बिना ब्रेड वाले पनीर स्टैक सैंडविच।लेटस पनीर रोल स...